उत्तराखंड राज्य में होली पर्व से पहले गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक होली से पहले राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज-चमक के साथ बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाओं संग बूंदाबांदी और बिजली चमकने के आसार हैं। 22 मार्च को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान – (21 से 24 मार्च) मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 21 मार्च बृहस्पतिवार को राज्य केउत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। जबकि आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक तौर पर बादल और झोंकेंदार हवाएं चलने की संभावना है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement