( विपक्ष ने मामले में तूल पकड़ी त्यागपत्र के साथ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर, सजा करने के बोल‌ तेज)

Advertisement

एक समारोह में राष्ट्रगान के दौरान मर्यादा का उलंघन कर हल्के में लेना अब बिहार मुख्यमंत्री को भारी पड़ गया है। मुख्यमंत्री की राष्ट्रगान चलते की गयी गतिविधियां विडियो में कैद हो गयी तथा विडियो वायर हो गया, विपक्ष को मामले को तूल देने का मौका मिला, इतना ही नहीं त्यागपत्र देने, मुकदमा दर्ज कर सजा दिलाये जाने की आवाज ने भी तूल पकड़ ली।प्राप्त विडियो में साफ दिख रहा है मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान के नियमों का अनदेखा कर पास खड़े एक सज्जन को भी राष्ट्रगान की मर्यादा पालन करने में अवरोध उत्पन्न किया,चेहरे पर वार्ता और प्रसन्नता के साथ अपनी तरफ केन्द्रित करने की मुद्रा साफ दिखाई दे रही है।

देखिए वीडियो ( विडियो साभार युवा सियासत)

Advertisement
Ad Ad Ad