बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की एक सौ तेतीसवीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। भीम राव अंबेडकर समिति के तत्वाधान में रामजे इंटर कालेज अलमोडा़ के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनायी गयी।

इससे पहले चौघानपाटा में बाबासाहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं नें कहा भारत के उत्थान व विकास में बाबासाहेब का योगदान अविस्मरणीय है, संविधान निर्माता के रूप में बाबासाहेब की भूमिका को आज भी देश नमन करता है।

आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अखिलेश टम्टा एडवोकेट, मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव आर्य, विशिष्ठ अतिथि सुनील कुमार बाल्मिकी, रहे, इनके अलावा सिकंदर पवार,संजय भाटिया, भूपाल कोहली,राजेंद्र प्रसाद पूर्व सैनिक,मंजू आर्या,नीमा आर्य डॉक्टर नीता भारती,किशन लाल,सुंदर लाल,महेंद्र प्रकाश,सुभाष चंद्र आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए

Advertisement