( भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने पर मिली, सफलता)

Advertisement

अल्मोड़ा में नगर निगम के पहले मेयर हेतु आखिर पत्ते खोल दिये।भाजपा ने अजय वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने विगत ( शनिवार) को भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले भैरव गोस्वामी “छोटू “को उम्मीदवार बनाया है।जहां एक तरफ अजय एक बेदाग छवि के सरल व पार्टी को समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं वहीं भैरव गोस्वामी भी कहीं कम नहीं

Advertisement
Ad