विगत रविवार को नगर निगम पार्षद एडवोकेट वैभव पांडेय सहित रूठे पार्षदों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा था,कि अल्मोड़ा नगर निगम में नगर आयुक्त की नियुक्ति, बंदर समस्यायों को लेकर निगम गंभीर नहीं है, मजबूर हो कर कुछ पार्षद दो दिसंबर से नगर निगम कार्यालय में क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। इस अल्टिमेटम पर संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर निगम पार्षदों के शिष्ट मंडल ने नगर निगम से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम मेयर अजय वर्मा से मुलाकात की तथा वर्तमान में चल रही कई समस्याओं से उन्हें अवगत करायामेयर अजय वर्मा ने बताया कि पूर्व में पार्षद गणों द्वारा बंदरों की समस्या से निपटने के लिए समाधान की बात कही थी जिसके अंतर्गत ई टेंडरिंग करवाई गई थी लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा ई-टेंडरिंग में भाग नहीं लिया गया और अब नगर निगम टेंडर कोटेशन के माध्यम से बंदर पकड़ने की विज्ञप्ति जारी कर रहा है तथा शीघ्र ही बंदर पकड़ने का कार्य नगर निगम द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा मेयर अजय वर्मा ने बताया कि वह नगर निगम की स्थाई नगर आयुक्त की नियुक्ति के लिए लगातार प्रयासरत है इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत करवा दिया है तथा मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही अल्मोड़ा नगर निगम में नगर आयुक्त की नियुक्ति कर दी जाएगी और माल रोड में नगर निगम द्वारा बनाया गया हाईटेक शौचालय का संचालन भी उन्होंने कहा कि समस्तऔपचारिकताओं को पूर्ण कर उसका संचालन भी 1 दिसंबर से प्रारंभ कर दिया गया है तथा उन्होंने बताया कि नगर हित में कई परियोजनाओं को पारित कराने हेतु शासन स्तर पर भेजा गया है शीघ्र ही यह योजनाएं भी धरातल पर उतरेंगी इस अवसर पर पार्षद अमित साह मोनू अर्जुन बिष्ट श्याम पांडे श्रीमती आशा बिष्ट मीरा मिश्रा पूनम त्रिपाठी नेहा टम्टा पूनम वर्मा वंदना वर्मा ज्योति साह विजय भट्ट इंदर मोहन भंडारी अभिषेक जोशी राहुल जोशी संजय जोशी देवेश बिष्ट एकता वर्मा पूर्व सभासद कैलाश गुरुरानी पूर्व सभासद मनोज जोशी आदि उपस्थित थे।
उधर पार्षद एडवोकेट वैभव पांडेय ने कहा यह बैठक कुछ पार्षदों को लेकर की गयी है, जो दिखावा है , उनका क्रमिक अनशन कार्यक्रम फिलहाल होना तय है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad