
भाजपा समर्थक मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा भाजपा समर्थक मंच समूचे प्रदेश में गौवंश संरक्षण व पालन का कार्यक्रम चलायेगा। यह निर्णय भा.ज.पा. समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के आदेशानुसार गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत प्रजापति कि और से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, लिया गया और कहा गौ वंश जनजागृति अभियान की शुरुआत कर रहे हैंआइए हम गायों के महत्व को समझें और उनके संरक्षण के लिए काम करें गौ जनजागृति अभियान का उद्देश्य गौ माता के प्रति लोगो को जागरूक करना 🙏गौ माता के लिए हर गांव मे बैठने के लिए उचित व्यवस्था करना गोचर भुमि कब्जा मुक्त करना गोचर भुमि पर कब्जा होने के कारण गौ माता को उचित बैठने के लिए जगह नही मिलती जिस से गौ माता सड़को पर घूमती है और वे दुर्घटना की शिकार होती है ।गौ जनजागृति अभियान लोगो को जागरूक करेगा।
