अंकुल कुमार निवासी- लंगासु थाना- कर्णप्रयाग द्वारा चौकी डंगोली को सूचना दी गई की दि0-23/09/23 को उसकी बुलेट चौकी क्षेत्र से कहीं खड़ी की गयी थी जो अब नही मिल रही है। चौकी डंगोली पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश की गई।

Advertisement

पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के उपरांत मात्र 02 घंटों में वाहन बरामद कर वाहन स्वामी के सुपुर्द किया गया।* बाइक को सकुशल प्राप्त करने पर युवक द्वारा चौंकी डंगोली व बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।पुलिस टीम मेंउ0नि0 श्री आंनद लाल, चौकी प्रभारी डंगोली, हे०का० प्रदीप कोनिया,आरक्षी कैलाश सिंह, आरक्षी शंकर भंडारी रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad