हल्द्वानी। मंडी समिति हल्द्वानी ने रविवार के लिए थोक और फुटकर सब्जी बिक्री की दरें जारी की हैं। अगर कोई विक्रेता अधिक दाम वसूलता है तो अनुश्रवण कमेटी के सदस्यों को फोन कर सूचना दी जा सकती है।सब्जी विक्रेता की ओर से अधिक दाम वसूले जाने की शिकायत हल्द्वानी क्षेत्र में गिरीश जोशी मो0 8057622315, कालाढूंगी क्षेत्र में चित्रा रौतेला मो0 9411178887 और रामनगर क्षेत्र में दीप चन्द्र बेलवाल के मो0 नम्बर 9719332682 पर की जा सकती है।
आज की सब्जियों के फुटकर रेट इस प्रकार तय किए गए हैं।
आलू 20 रू0 प्रति किलो, प्याज 28 रू0 प्रति किलो लौकी 20 रू0 प्रति, किलो ,कददू 20 रू0 प्रति ,किलो, खीरा 20 रू0 प्रति किलो तोरई 30 रू0 प्रति किलो ,करेला 25 रू0 प्रति किलो, बैगन 25 रू0 प्रति किलो ,शिमला मिर्च 60 रू0 प्रति किलो, भिन्डी 25 रू0 प्रति किलो ,फूल गोभी 70 रू0 प्रति किलो, टमाटर 80 रू0 प्रति किलो, अदरक 140 रू0 प्रति किलो ,नींबू 60 रू0 प्रति किलो, परमल 40 रू0 प्रति किलो ,मूली 40 रू0 प्रति किलो, कटहल 20 रू0 प्रति किलो, बीन 70 रू0 प्रति किलो