(सरकार द्वारा पीड़ित परिजनों को दिया गया उचित मुवावजा,पीड़ितों के साथ खड़ी है राज्य सरकार *वनाग्नि की घटना में मृतक पीआरडी जवान के आश्रित को दी जाएगी नौकरी-रेखा आर्या*)

Advertisement

अल्मोड़ा*: आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ग्राम सौडा भेटुली अयारपानी पहुंची जहां उन्होंने विगत दिनों बिनसर क्षेत्र में वनाग्नि की घटना में अपने प्राण गवाने वाले और घायल कर्मियों के पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। कहा कि मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उक्त घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए घायलों को एम्स दिल्ली रेफर करने के साथ ही उचित मुवावजा दिया गया।

साथ ही दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई।वहीं उन्होंने मृतक और घायल पीआरडी जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। साथ ही उन्होंने डीओ पीआरडी प्रशांत कुमार चौहान को निर्देश दिए कि घायल पीआरडी स्वयं सेवक कुंदन सिंह नेगी को उनके इलाज की अवधि तक पूरा वेतन भी दिया जाए ।कैबिनेट मंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

उन्हें हर संभव मदद मिले इसका प्रयास किया गया है।कहा कि वनाग्नि में जो घायल हुए हैं उन्हें बेहतर उपचार मिले इसके लिए घायलों को दिल्ली एम्स रेफर किया गया है।कैबिनेट मंत्री ने मृतक पीआरडी जवान के परिजनों को 1.50 लाख और घायल पीआरडी जवान के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किये।

साथ ही उन्होंने मृतक पीआरडी जवान के परिजनों को कहा कि मृतक के आश्रित को नौकरी दी जाएगी।कहा कि उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल फायर वाचर कृष्ण कुमार पुत्र नारायण राम ग्राम भेटुली, अयारपानी तहसील व जिला अल्मोड़ा,पीआरडी जवान कुन्दन सिंह नेगी पुत्र प्रताप सिंह नेगी,ग्राम खांखरी तहसील व जिला अल्मोड़ा,वाहन चालक भगत सिंह भोज पुत्र बचे सिंह ग्राम भेटुली, अयारपानी तहसील व जिला अल्मोड़ा,दैनिक श्रमिक कैलाश भट्ट पुत्र बद्री दत्त भट्ट ग्राम घनेली तहसील य जिला अल्मोड़ा और मृतक वन बीट अधिकारी त्रिलोक सिंह मेहता पुत्र नारायण सिंह निवासी उड़लगांव बाड़ेछीना तहसील व जिला अल्मोड़ा, दैनिक श्रमिक दीवान राम पुत्र पदी राम ग्राम सौडा कपडखान तहसील व जिला अल्मोड़ा, करन आर्या पुत्र आनन्द राम ग्राम भेटुली तहसील व जिला अल्मोड़ा,पीआरडी जवान पूरन सिंह पुत्र दीवान सिंह ग्राम कलीन तहसील व जिला अल्मोड़ा के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करती हूँ।

इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक कपिल जोशी, वन संरक्षक विनय भार्गव, डीएफओ सिविल सोयम वन प्रभाग हेम चन्द्र गहतोड़ी, तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल, रेंज ऑफिसर मुकुल सनवाल, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष ताकुला प्रदीप नगरकोटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement