विगत दो दिन से टैक्सी यूनियन हड़ताल अब वापस ले ली गयी है।‌आज महा संघ टैक्सी यूनियन नैनीताल व परिवहन अधिकारी के अधिकृत फिटनेस सेंटर के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। तथा सहयोग देने बात हुई। दोनो पक्ष‌ की बातचीत के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया। साथ ही महा संघ ने कहा यदि उत्पीड़न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad