मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान फोन पर बात करना पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने ऐक्शन लिया है। सीएम के दौरे के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस अधिकारी को टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है।

Advertisement

दरअसल, 14 अगस्त को मुख्यमंत्री धामी कोटद्वार में आपदा क्षेत्र के दौरे पर थे। उस दौरान क्षेत्र के ही एक पुलिस अधिकारी फोन पर बात कर रहे थे। उनके द्वारा फोन पर बात उस वक्त की जा रही थी, जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतारकर उनके पास से गुजर रहे थे। प्रोटोकॉल के हिसाब से मुख्यमंत्री के साथ अधिकारी को होना था, लेकिन इस दौरान वे लगातार फोन पर बात कर रहे थे, जो उन्हें भारी पड़ गया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस मुख्यालय से इस मामले की शिकायत की।इसके बाद अधिकारी पर ऐक्शन हुआ है। पौड़ी के पुलिस अधिकारी को हटाकर नरेंद्र नगर पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) भेजा जा रहा है। सुयाल का टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) में ट्रांसफर का आदेश 17 अगस्त की शाम को आया।

पुलिस मुख्यालय की एएसपी जया बलोनी को कोटद्वार का नया एएसपी नियुक्त किया गया है। राज्य गृह विभाग द्वारा ट्रांसफर के आदेश में देखा गया कि इसमें किसी भी कारण का उल्लेख नहीं किया गया है। सुयाल इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी साझा नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं शाम तक नई पोस्टिंग ज्वाइन कर लूंगा।’

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement