गरमपानी(नैनीताल)। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे लोहाली पहाड़ी के पास पहुंचते ही पत्थर कार के अगले शीशे में लगने से टूटने वाहन में सवार चार लोग बाल बाल बचे।
Advertisement
वाहन चालक नितेश कुमार ने बताया लोहाली के पास पहुंचते ही पहाड़ी से पत्थर कार के शीशे सें टकराने से अगला शीशा टूट गया। यात्रियों को दूसरे वाहन से अल्मोड़ा भेजा गया।
Advertisement


