देहरादून। युवाओं के धरने के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पहुंचे और मौके पर ही सभी मांगों को मानते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति की।

Advertisement

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए युवाओं द्वारा दिए गए सभी सुझावों पर विशेष कार्य किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि “यह चर्चा मैं चाहूं तो दफ्तर में भी कर सकता था, लेकिन अपने भाई-बहनों और बच्चों के बीच आकर उनकी बात सुनना मेरा कर्तव्य है। मैं आप सबके साथ हूं।”

मुख्यमंत्री के इस कदम से धरने पर बैठे युवाओं में उत्साह और विश्वास की नई लहर दौड़ गई। युवाओं ने धामी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सचमुच जनता के मुख्यमंत्री हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad