( जागेश्वर धाम में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल चौबीस घंटे के भीतर तैयार, प्रबंधक व उनकी टीम ने श्रमदान कर ब्रह्मकुंड की सफाई की)
Advertisement
जागेश्वर धाम मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी विनीत तोमर व प्रबंधक ज्योत्स्ना पंत के अतिवृष्टि से जागेश्वर धाम में हुवे क्षतिग्रस्त पैदल पुल व ब्रह्म कुण्ड में हुवे नुकसान के निराकरण के लिए किये गये प्रयास व कार्य की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।
क्षतिग्रस्त पुल को चौबीस घंटे के भीतर नया बना दिया गया। साथ ही ब्रह्मकुंड की सफाई प्रबंधक ज्योत्स्ना पंत के नेतृत्व में श्रमदान कर की गयी है। ऐसा पहली बार देखा गया कि इतनी त्वरित कार्यवाही हुई है। इसे महादेव का आशीष ही माना जा रहा है।
Advertisement


