( आरतोला में पार्किंग कर जागेश्वर धाम तक शटल सेवा से आवागमन होगा सोमवार से शुक्रवार सायं पांच बजे तक शनिवार, रविवार रात्रि आठ बजे तक शटल सेवा चलेगी)

Advertisement

जागेश्वर धाम में अब पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वाहनों को कार पार्किंग आरतोला में रोका जायेगा।

वहां से शटल सेवा से जागेश्वर धाम आवागमन कराया जायेगा। विगत दिवस मंदिर कमेटी के प्रबंधक, ज्योत्स्ना पंत,उपाध्यक्ष मंदिर कमेटी, जिला पंचायत सदस्य निकी नेगी,मुकेश भट्ट व्यापार मंडल अध्यक्ष थानाध्यक्ष, आदि की बैठक उपजिलाधिकारी के साथ बैठक हुई जिसमें तय किया गया सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 6:०० बजे से शाम 5:०० बजे तक तथा शनिवार रविवार को रात्रि 8:०० बजे तक नियमित शटल सेवा चलेगी तथा विशेष परिस्थितियों में दो शटल सेवा देर रात्रि तक चलायी जायेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad