चौखुटिया (अल्मोड़ा)- अल्मोड़ा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदि है, मेहनत मजदूरी कर उससे जो पैसे मिलते है, शराब में उड़ा देता है। पत्नी व बच्चें भी साथ नही रहते है। बीते 23 अगस्त की करीब 11 बजे अभियुक्त खीम सिंह अपने कमरे में पहुंचा तो उसके कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। साथ ही एक व्यक्ति (राकेश जोशी) उसके बैड में सो रहा था। जिसे उसने उठने के लिए कहा तो वह व्यक्ति उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा तथा उसके गाल मे दो थप्पड मार दिये। जिससे गुस्से मे आकर बाहर से पत्थर लाकर मृतक राकेश जोशी के सिर व चेहरे पर मारा तो वह उसके कमरे से भागकर सड़क पर चला गया और सिर पकड़कर बीच सडक मे बैठ गया।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी ने उसके चेहरे एवं सिर पर पत्थर से कई वार किये। जिस दौरान मृतक का राकेश जोशी का मोबाईल जो वही पर गिर गया था जिसे आरोपी ने छिपा दिया था और हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर को गौशाला की तरफ फेंक दिया, वारदात को अंजाम देते वक्त पहनी कमीज जिसमें खून लगा हुआ था कमरे रख दी थी और म़ृतक के फोन को बबलेश्वर मन्दिर नदी के किनारे पत्थरो के बीच मे छिपा दिया था।100 से अधिक लोगों से की पूछताछ- एसएसपी ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर में पुलिस के लिए आरोपी तक पहुंचना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में अलग–अलग 5 टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना की गहनता से जांच शुरू की गई। घटनास्थल के आस पास व बाजार क्षेत्र में करीब 50-60 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। ठोस सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई गई तथा इस दौरान करीब 100 व्यक्तियो से पूछताछ की गई। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने स्वयं हत्या के खुलासे के लिए गठित की गई टीमों के प्रत्येक दिन की कार्यवाही की समीक्षा की। आरोपी को पकड़े जाने की भनक लग गयी थी, जो घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। दिन-रात पुलिस टीमो के संयुक्त अथक प्रयासों तथा S0G टीम द्वारा दी गई लीड के आधार पर 2 सितंबर को आरोपी खीम सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व. प्रताप सिंह, निवासी ग्राम गाजा बसकन्या थाना चौखुटिया को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद हत्याकांड में प्रयुक्त पत्थर, वारदात को अंजाम देते वक्त पहनी खून लगी कमीज, मृतक का मोबाईल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी कुमाउं डॉ. योगन्द्र सिंह रावत द्वारा 10 हजार रुपये का व एसएसपी द्वारा 5 हजार रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।ये था मामला- बीते 24 अगस्त की सुबह चौखुटिया थाना क्षेत्र के ग्राम गाजा बसकन्या के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला। शव शिनाख्त के बाद मृतके के भाई महेश चन्द्र जोशी, निवासी वेतनधार थाना चौखुटिया ने अज्ञात द्वारा अपने भाई राकेश जोशी की हत्या कर देने के संबंध में थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी। 25 अगस्त को तहरीर के आधार पर चौखुटिया थाना में तत्काल अज्ञात के खिलाफ धारा 103 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement