दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद भारी सुरक्षा के बीच उन्हें तिहाड़ जेल ले जाया गया.जहां उन्हें जेल की बैरेक नंबर-2 में रखा गया है. केजरीवाल की निगरानी के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. इस बीच केजरीवाल की तरफ से उनसे मिलने वालों की लिस्ट जेल प्रशासन को सौंपी गई है.

अरविंद केजरीवाल ने छह लोगों की लिस्ट जेल प्रशासन को दी है. इनमें उनके परिवार के तीन सदस्य बेटा-बेटी और पत्नी का नाम शामिल है. जबकि तीन करीबी दोस्तों के नाम दिए गए हैं. जेल नियमों के मुताबिक केजरीवाल मिलने वालों के 10 नाम बता सकते हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने 6 ही नाम दिए हैं.

केजरीवाल ने जेल प्रशासन को जो छह नाम दिए हैं, उनमें पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित और बेटी हर्षिता के अलावा तीन दोस्तों के नाम भी शामिल हैं. इनमें पहला नाम संदीप पाठक का है, इसके अलावा दूसरा नाम विभव का है. इसके अलावा एक और दोस्त का नाम है.

Advertisement