(हल्द्वानी बनभूलपुरा कांड को देख , सुरक्षा, चौकसी में प्रदेश सरकार सचेत, कोई कमी नहीं होने दी जायेगी देहरादून, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लिखा गृह सचिव भारत सरकार को पत्र।चार कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की हल्द्वानी भेजने की की मांग।)

Advertisement

हल्द्वानी में अब बनभूलपुरा क्षेत्र में यद्यपि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने स्तिथियों पर नियंत्रण कर लिया है, फिर घटना क्षेत्र में लगातार मिल रहे इनपुट के बाद शासन गंभीर है, प्रदेश मुख्यमंत्री सीएम धामी लगातार अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं, ताकि सुरक्षा में कोताही नहीं हो।

इसके चलते प्रदेश प्रमुख सचिव राधा रतुड़ी ने हल्द्वानी में शांति व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा व चौकसी में कोई चूक न हो, को ध्यान में रख गृह मंत्रालय भारत सरकार से हल्द्वानी में चार टोली अर्धसैनिक बलों की उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा है।

Advertisement
Ad Ad Ad