देहरादून में नर्सिंग बेरोजगारों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान पुलिस और बेरोजगारों के बीच झड़प हो गई।
हादसे में एक महिला कांस्टेबल ने नर्सिंग बेरोजगार सपना राठौर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई और कुछ बेरोजगार सड़क पर गिर गए…जिससे उन्हें चोट आई। नर्सिंग बेरोजगार और उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास तक कूच कर रहे थे। पुलिस ने सालावाला-हाथीबड़कला पुल पर बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की।
नर्सिंग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि पुलिस का यह व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है। हंगामा करीब डेढ़ घंटे तक चला….जिसके बाद सभी को हिरासत में ले जाकर धरना स्थल पर भेजा गया। बेरोजगारों का कहना है कि उनकी मांग है कि नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया वर्षवार की जाए और अन्य लंबित मुद्दों का समाधान किया जाए।






















