रविवार को कैंची धाम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का महिलाओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने 2467.69 लाख की लागत से शिलान्यास कार्यक्रम किया।
जिसमें सैनिटोरियम से सिरोड़ी मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 1214.71 लाख,सैनिटोरियम से नैनीबैंड तक भवाली का निर्माण कार्य सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 1162.32 लाख, कैंची हरतपा – हली मोटर मार्ग का नाम परिवर्तन कर शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग का और नगर निगम हल्द्वानी वार्ड 54 में नीम के पेड़ से प्रताप सिंह बिष्ट के घर तक मार्ग का सुधारीकरण के लिए 90.65 लाख का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम में नीम करोली महाराज जी की तपोस्थली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया, इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रम व श्रमदान करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भजनों में भक्तों के साथ बैठकर प्रभु का ध्यान लगाया।