देहरादून। राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्राओं को मिलेगा 50 फीसदी प्रतिनिधित्व मिलेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि इसके लिए छात्रसंघ संविधान में बदलाव किया जाएगा।

Advertisement

कुलपतियों को इसके निर्देश दिए गए हैं। जबकि छात्र संघ के दो पदों पर मेधावी छात्र-छात्राएं नामित किए जाएंगे।मंत्री ने कहा, राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लगभग 65 फीसदी से अधिक बालिकाएं हैं। छात्र संघ के कुल पदों में से तीन पद एक साल बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगे, जबकि तीन पद अगले साल आरक्षित रहेंगे।

मंत्री ने कहा, छात्रसंघ सिर्फ राजनीति के लिए नहीं बल्कि शैक्षणिक माहौल तैयार करने का भी काम करे, इसके लिए मेधावी छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।विभागीय मंत्री ने बताया कि प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 152387 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जिसमें छात्राओं की संख्या 100272 और छात्रों की संख्या 52115 है।

राजकीय महाविद्यालय परिसरों में कुल 97997 विद्यार्थी हैं, जिसमें 30130 छात्र व 67867 छात्राएं हैं। अशासकीय महाविद्यालयों में 34590 में 14730 छात्र व 19860 छात्राएं हैं। विश्वविद्यालय परिसरों में कुल 19800 विद्यार्थी हैं। जिसमें 7255 छात्र व 12545 छात्राएं शामिल हैं विभागीय मंत्री ने बताया कि सभी उच्च्च शिक्षण संस्थानों में लिंगदोह कमेटी क सिफारिशों के अनुरूप चुनाव कराए जाएंगे विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ संविधान में ज भी बदलाव अपेक्षित हैं, उन्हें करने के लिए संबंधित संस्थानों के कुलपतियों को निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement