( दीपावली के मौके पर” जले हर दीप किसी घर में न रहे अंधियारा, अभियान चला, बुजुर्गो के दिलों में खुशी के दीप जलायें)
पोजेटिव चैनज मेकर्स फाउंडेशन पिथौरागढ़ ने सराहनीय पहल की है।दीपावली के मौके पर” जले हर दीप किसी घर में न रहे अंधियारा, अभियान चला, बुजुर्गो के दिलों में खुशी के दीप जलाये। इस अभियान से अकेले रहने वाले बुजुर्ग बेहद खुश नजर आये”
स्वस्मैस्वल्पंसमाजायसर्वस्वं
🪔 दीपोत्सव सेवा कार्यक्रम 🪔(हर घर दीप जलें, हर मन मुस्कुराये) अभियान चलाते हुये।इस दीपावली हमने ऐसे घरों में खुशियों का दीप जलाने का प्रयास किया जो अकेले, असहाय अथवा दीपावली का त्यौहार मना पाने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।इसी क्रम में जनपद पिथौरागढ़ के कुछ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को चिह्नित कर
वहाँ पहुंचकर दीपावली का उत्सव मनाया,जहाँ कुछ घरों में दीप तो थे पर उन्हें जलाने वाला कोई नहीं था।जहाँ कुछ आँखें तो थीं पर उम्मीद की रोशनी शायद न थी ।।
इस संगठन से जुड़े समाज सेवियों ने उन घरों की साफ़ सफ़ाई और सजावट कर
उनके चेहरे पर वह मुस्कान लौटाई, जो शायद गुम सी थी।
इस मौके जब एक वृद्धा ‘आमा’ ने कहा —“बेटा, आज मेरे घर में भी दीया जल गया …”
बस वही पल हमारे लिए स क्षयच्ची दीपावली बन गया 😇🙏इस मौके पर संस्थान के निदेशक हिमांशु वर्मा ने कहा ये मुस्कुराहटें और आशीर्वाद हमें सदैव निरन्तर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं । इस पुनीत कार्यक्रम में सह निदेशक हृदेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य भावना, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी सहयोग दिया।
संस्था के इस पुनीत कार्य की समूचे कुमाऊं में सराहना की जा रही है। तथा लोगों का कहना था कि इन कार्यक्रमों से समूचे प्रदेश के जुड़े समाजिक संगठनों को प्रेरणा लेकर ऐसे काम करने चाहिए।




















