हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने गौलापुर के पास अप्रोच सडक, गौलापुल एवं अन्तर्राष्टीय स्टेडियम में गौलानदी से हुये भू-कटाव का निरीक्षण किया कर सिंचाई, एनएचएआई तथा लोनिवि के अधिकारियों के दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिये।

Advertisement

गौला पुल के पास हल्द्वानी की ओर अप्रोच रोड भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी जिस पर लोनिवि द्वारा स्टीमेट तैयार कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही शासन स्तर पर प्रेषित कर धनराशि स्वीकृत कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। गौला पुल के निरीक्षण के दौरान आयुक्त रावत ने एनएचएआई के अधिकारियों को 20 दिनों के भीतर हल्के वाहनों हेतु 24 घंटे कार्य कर यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिये।

इसके उपरान्त आयुक्त दीपक रावत ने अन्तर्राष्टीय स्टेडियम में भू-कटाव से हो रहे नुकसान का जायजा लिया। मुख्य अभियंता सिचाई संजय शुक्ल ने बताया स्टेडियम की सेफ्टी वॉल हेतु स्टीमेट बना दिया गया। उन्होंने कहा गौला में चुगान सुपरविजन के तरीके से तकनीकी तौर पर किया जायेगा ताकि नदी का फ्लो बीच हो जिससे कटाव होने से बचा जा सकेगा।

उन्होने कहा जिस विभाग की भूमि है भू-कटाव से भूमि को बचाना प्राथमिकता है इसके लिए दीर्घकालिक कार्य करने होगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की आपदा से बचा जा सकेगा।निरीक्षण के दौरा मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, आर.एम. वनविभाग मयंक शेखर झा,उपनिदेशक खेल रशिका सिद्विकी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा,थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के साथ ही लोनिवि, सिचाई एवं एनएचएआई के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement