( जिलाधिकारी अलमोडा़ आलोक कुमार पाण्डेय ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की, कहाऐसे कार्यक्रम अल्मोड़ा में साहित्यिक उन्नति के लिए मील का पत्थर ऐसे आयोजनों का लगातार होना सौभाग्य की बात ।)

Advertisement

ग्रीन हिल ट्रस्ट अलमोडा़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अलमोडा़ लिक्टेचर फेस्ट आज सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी अलमोडा़ आलोक कुमार पाण्डेय ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति की सराहना की।इस मौके पर ग्रीन हिल ट्रस्ट की वसुधा पंत ने अल्मोड़ा वासियों और कलाकारों का साहित्यकारों का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर ग्रीन हिल ट्रस्ट संस्था के विनायक पंत जो इस फेस्ट के संयोजक है, ने, डाक्टर भुपेंद्र सिंह वल्दिया, डाक्टर दीपा गुप्ता, प्रोफेसर एस ए हामिद, जय मित्र बिष्ट सहित दर्जनों कोर कमेटी के सदस्यों ने सफल आयोजन हेतु प्रतिभागियों, स्थानीय जनता व सहयोगी संस्थाओ व आयोजन से जुड़े सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लोगों का तहे दिल आभार व्यक्त किया।

निदेशक व जाने माने रंगकर्मी मनमोहन चौधरीने कहा की युवा पीढ़ी को साहित्य और कला से रूबरू होने का महान अवसर था यह आयोजन। ग्रीन हिल ट्रस्ट संस्था की वसुधा पंत ने अपने लगभग आधे घंटे के आभार प्रकट कार्यक्रम प्रतिभागियों, स्टेज, मिडिया , भोजन आवास , कार्यक्रम सहयोगी प्लम्बर एंड बाथवेयर सहित सभी सहयोगी का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement