( मंत्री त्याग पत्र दें, घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो ।भुपेंद्र भोज)
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में उद्यान विभाग में पौध खरीद मामले में हुए घोटाले को लेकर राज्य सरकार और मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन किया गया कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया और अपने लोगो को बचाने का प्रयास किया हाईकोर्ट के आदेश पर जब सीबीआई द्वारा जांच की गई तब पता लगा कि भाजपा सरकार द्वारा एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ो रुपए की बंदरबांट की ।यह मामले मैं भाजपा सरकार और मंत्री गणेश जोशी की भूमिका सवालों के घेरे में है और मंत्री भी भ्रष्टाचार मैं लिप्त है मंत्री गणेश जोशी जी में अगर थोड़ी भी नैतिकता है तो अपने पद से इस्तीफा दे।
और मुख्यमंत्री धामी जी जो जीरो टॉलरेंस की बात करते है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार धामी सरकार में ही हो रहा है मुख्यमंत्री को अपने मंत्री गणेश जोशी की बर्खास्त करना चाहिए और जो सफेद पोश इसमें शामिल है उन पर भी मुकदमा चलाया जाय पुतला दहन कार्यक्रम मैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज,नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक कुमार,सेवादल महिला प्रदेश संगठक शोभा जोशी,जिला महामंत्री गीता मेहरा परितोष जोशी ,रमेश लटवाल ,रोहित रौतेला,संजय दुर्गापाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी,मनोज वर्मा, वैभव पांडेय,निर्मल रावत,धीरज ग़ैलाकोटी ललित सतवाल संदीप जंगपांगी, गोविंद प्रसादअनिल नेगी,मदन बिष्ट,गोविंद मेहरा,रुचि कुटोला,एन डी पांडेय,दानिश खान आदि उपस्तिथि रहे।