(-बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर सिर्फ़ भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाने का आरोप,- ⁠डीएम के निर्देशन पर 5 जगह पर आयोजित हुई थी प्रतियोगिता ।)

Advertisement

अल्मोड़ा बारामंडल के कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने एक बयान जारी कर जिलाधिकारी अलमोडा़ पर भाजपा सरकार के प्रचार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में न बुलाए जाने का आरोप लगाया है।

मनोज तिवारी ने अपने बयान में कहा महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर हुई मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,डीएम के निर्देशन पर शनिवार को पाँच जगहों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम पर सिर्फ़ और सिर्फ़ भाजपा कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया था । ना ही किसी जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया और ना ही इस कार्यक्रम की सूचना किसी भी एक अन्य प्रतिनिधि को दी गई ।

समस्त पाँच जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ता , जिलाध्यक्ष को ही आमंत्रित और इस कार्यक्रम की सूचना थी । मनोज तिवारी ने कहा,डीएम के निर्देशन पर हुए कार्यक्रम पर सिर्फ़ एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं को ही सूचना दी गई थी ।

यह सीधा सीधा डीएम द्वारा सरकार का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जहाँ एक भी जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया था । प्रशासनिक अधिकारियो का इस तरह सरकार का प्रचार प्रसार करना बहुत ही निंदनीय कार्य है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement