( एक तरफ कांग्रेस डाक्टरों की कमी की बात कह रही है, दूसरी तरफ अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी स्थानांतरण करने पर अपने चहेतों का संरक्षण कर आंदोलन कर रहे हैं)

Advertisement

भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने एक बयान जारी कहा,अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया स्वास्थ्य आंदोलन को कांग्रेस विधायक अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए भड़का रहे हैं, इस मुद्दे पर कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है।

मथुरा दत्त जोशी ने कहा,एक तरफ कांग्रेस डाक्टरों की कमी की बात कह रही है, दूसरी तरफ अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी स्थानांतरण करने पर अपने चहेतों का संरक्षण कर आंदोलन कर रहे हैं।चौखुटिया आंदोलन को कांग्रेस विधायक जानबूझकर भड़का रहे हैं। चौखुटिया आंदोलन प्रकरण पर प्रदेश सरकार ने ठोस और त्वरित कदम उठाए, इसके बावजूद कांग्रेस विधायक आंदोलन को भड़काने का कार्य कर रहे हैं। जबकि चौखुटिया क्षेत्र में कांग्रेस के ही विधायक हैं, फिर भी वे समाधान में सहयोग देने के बजाय आग में घी डालने जैसा व्यवहार कर रहे हैं।

आंदोलन के दौरान क्षेत्र की एक प्रमुख मांग सीएचसी के उच्चीकरण को सरकार ने आंदोलन प्रारंभ होने के मात्र 20वें दिन ही स्वीकृत कर दिया। 22वें दिन डॉक्टरों की तैनाती भी कर दी गई। डॉक्टरों द्वारा ज्वाइन न करने की स्थिति में अल्मोड़ा से दो डॉक्टरों को अस्थायी रूप से संबंध कर भेजा गया, ताकि जनता को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा मिले और आगे स्थायी नियुक्ति सुनिश्चित की जा सके।अल्मोड़ा बारामंडल केकांग्रेस विधायक को रास नहीं आया।

घेराव व प्रदर्शन कर डॉक्टरों का संबंध आदेश निरस्त करवाने की दिशा में दबाव बनाया। कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ में डूबी हुई है और जनता की समस्याओं को अपनी राजनीति का साधन बना रही है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा जनता भी कांग्रेस का असली रूप पहचान कर,लगातार नकार रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad