भूपेन्द्र सिंह भोज जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्मोडा़ ने एक बयान जारी कर कहा है, किआप सभी को दुखद समाचार से अवगत कराना हैं, चमोली जनपद में ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही से नममि गंगे प्रोजेक्ट के ट्रान्सफामर से करन्ट फॆलने से 16 निर्दोष लोगों की जान एंव दर्जनभर लोगों के घायल होने की घटना के खिलाफ कल दिनांक 20 जुलाई 2023 को दिन में 12 बजे चॊघानपाटा में प्रदेश के मुख्यमंत्री एंव ऊर्जा मंत्री श्री पुष्कर धामी का पुतला दहन किया जायेगा।

Advertisement

आप सभी जिला/नगर/महिला/युवक/एन.एस.यू.आई/सेवादल/अनुसूचित विभाग/अल्पसंख्यक विभाग/सोशल मीडिया विभाग सहित फ्रन्टलों के सभी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं सहित सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से विशेष आग्रह हैं। कि प्रदेश की धामी सरकार की घोर लापरवाही के उचित विरोध के लिए 11.45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पँहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Advertisement
Ad Ad Ad