जिलाधिकारी रीना जोशी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति (डीएलआरसी) और आरसेटी सलाहकार समिति त्रैमासिक की बैठक आयोजित हुई ।

Advertisement

बैठक में डीएम ने मार्च 2024 को समाप्त त्रैमासिक की बैंकों द्वारा लगाए गए वित्तीय साक्षरता शिविर, डिजिटल बैंकिंग, सीडी रेश्यो, बैंकिंग सुविधाओं के साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित स्वरोजगार में ऋण आवंटित करने संबंधी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बैंक एवं संबंधित विभागो के अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखते हुए समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान डीएम ने बैंकों की वार्षिक ऋण योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए डाटा मिलान को लेकर आरबीआई को विश्लेषण करने को कहा।

जिन बैंकों का सीडी रेश्यो कम है। उन्हें कार्य योजना बनाकर ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने के निर्देश दिए। जीएम डीआईसी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में पशुपालन और कृषि हेतु ऋण लेने वालों को चेक करने तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत लोन आदि बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने समेत बैंकर्स को निर्देशित किया है कि बात किसानों का फसल बीमा ससमय करना सुनिश्चित करें।उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की गहनता के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। कहा कि जिन बैंकों में ऋण स्वीकृति लंबित है।

वह तत्काल ही उसको पूरा करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी रीना जोशी ने समीक्षा करते हुए पाया कि वार्षिक ऋण योजना के तहत ऋण जमा अनुपात कम होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बैंकर्स को जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करते हुए लाभान्वित कर ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी बैंक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग उद्योग विभाग ,पर्यटन विभाग के अलावा अन्य विभागों की योजनाओं का अपने-अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी, रितु टम्टा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य,एजीएम एल डी ओ दीपक सिंह एलडीओ एन आर जोहन् डिरेक्टर आरएसईटीआई गजेंद्र सिंह डीडीएम नाबार्ड राकेश सिंह कनियाल डी मैनेजर एसबीआई राजेंद्र सिंह जीएमएम डीआईसी पंकज तिवाड़ी के अलावा संबंधित बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement