रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलानेओवरलोडिंग/ओवरसवारी, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। चेकिंग के दौरान बाड़ेछीना में वाहन संख्या-UK- 01A-8057 पल्सर मो0सा0 के चालक हरीश सिंह नेगीपुत्र मदन सिंह नेगी निवासी उटिया, थाना धौलछीना, अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलानपर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन मो0सा0 को सीजकिया गया।अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियानके दौरान चालानी कार्यवाही के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत *कानूनी प्रावधानों, जुर्माना आदि की जानकारी देकर जागरूक* किया जा रहा है।
शराब के नशे में मोटरसाइकिल चलाने पर धौलछीना पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सीज
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement