आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से श्री श्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट(एसएसआरडीपी) द्वारा हिमालय उन्नति मिशन के तहत हिमालय दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण और तीन दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Advertisement

ट्रस्ट की मैनेजर अंजू बाहरी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में कौशल प्रवृत्ति, योग्यता और संसाधनों को विकसित और मजबूत करना है।

कार्यशाला में विशेष रूप से कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं और विद्यालय के शिक्षकों को सुदर्शन क्रिया का बेसिक कोर्स भी कराया गया, ताकि वे शिक्षा के साथ जीवन कौशल में भी प्रगति कर सकें। कार्यशाला में मानसिक शांति, तनाव मुक्ति और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं।

अंजू बाहरी ने बताया कि सुदर्शन क्रिया से प्रतिभागियों में मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। कार्यशाला के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई, उनमें बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन से संबंधित तनाव और शिक्षकों की तनावपूर्ण नौकरी शामिल थीं।

यह पहल छात्रों और शिक्षकों को तनाव से निपटने के कारगर उपायों और मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायता कर रही है।गौरतलब हैं कि एसएसआरडीपी और टीम कम्प्यूटर प्रा लि के सहयोग से राज्य के अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों के दुर्गम क्षेत्रों के 17 विद्यालयों में डिजिटल साक्षरता के तहत विगत तीन वर्षो से निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement