( दायित्वधारी राज्य मंत्री गंगा बिष्ट ने बढ़ चढ़ कर भाग ले यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया)

Advertisement

श्राद्ध पक्ष पर्व के अवसर पर गौ सेवा न्यास गुरुकुल शोले में गौ संरक्षण के संकल्प के साथ गौ पितृ तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दायित्व धारी राज्य मंत्री गंगा बिष्ट भी अपने सहयोगियों के साथ पहुंची, उन्होंने गौवंश संरक्षण के लिए कार्यों की सराहना करते हुए यथा संभव सहयोग की बात कही।

कार्यक्रम में हेम जोशी, आनन्द सिंह बगडवाल प्रताप सिंह सत्याल, यशवंत परिहार, पवन साह, मनोज सनवाल, दयाकृष्ण काण्डपाल, चन्द्रमणी भट्ट, स्वाति तिवारी, जानकी काण्डपाल, आनन्दी वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने उन्हें गौशाला की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से गौशाला में गायों के आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं और मार्गों के निर्माण की आवश्यकता है।

जिस राज्य मंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया न्यास के अध्यक्ष बद्री विशाल अग्रवाल ने बीस कुशिया दान की जिस हेतु बद्री विशाल अग्रवाल की भूरि भूरि प्रशंसा की‌

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad