( बाहर जाने की जरूरत नहीं, कैंसर, गंभीर रोग का इलाज अलमोडा़ में सी पी भैसौडा़)

सोबन सिंह जीना आयुर्विज्ञान संस्थान व राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में एनेस्थीसिया विभाग द्वारा कैंसर व क्रोनिक इलनेस व टर्मिनल इल्नेस से ग्रषित मरीजों के लिए पैलिएटिव वार्ड व बाह्य रोगी विभाग का सुचारू रूप से संचालन कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. सी पी भैसोड़ा,डा. ऊर्मिला पलडिया, हेड ऑफ डिपार्टमेंट , एनेस्थीसिया विभाग के असीम प्रयास से अस्पताल में अब इन सभी मरीजों को दर्द निवारक दवाएं जैसे मॉर्फिन आदि उपलब्ध रहेंगी।जिस से मरीजों को अब अपनी समस्याओं के लिए हल्द्वानी का रुख नहीं करना पड़ेगा ।पैलियम इंडिया संस्थान व एनेस्थीसिया विभाग द्वारा पेन एंड पैलिएटिव केयर : हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिनाक 1/07/23 से 6/7/23 कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। जिसमे डॉक्टर , टेक्नीशियन , नर्सेज एवम मेडिकल सोशल वर्कर को पैलियटिव केयर के बारे मे प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे मरीजों को बेहेतर सुविधाएं मिल सके। पैलिएटिव केयर की सुविधाओ को अत्यधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए डॉ ऊर्मिला पलडिया , हेड ऑफ डिपार्टमेंट , एनेस्थीसिया विभाग द्वारा अल्मोड़ा के निवासियों को स्वयं वॉलंटियर करने की अपील भी की गई है ।

Advertisement