विगत 1 सितंबर 2022 को भिक्यासैण क्षेत्र में उपपा के सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र की हत्याकांड में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीकांत पांडे के न्यायालय में भिक्यासैण की तत्कालीन तहसीलदार निशा रानी की गवाही हुई।

न्यायालय में गवाह निशा रानी ने उन्हें घटना की सूचना मिलने उनके सामने मारुति वैन TA – 0369 में अभियुक्तों के साथ जगदीश की बॉडी मिलने गाड़ी चला रहे गोविंद राम उसके साथ गाड़ी में मौजूद अभियुक्त जोगा राम, श्रीमती भावना की गिरफ्तारी उसके खून से सने कपड़े कब्जे में लेने के तथ्य को लेकर बयान दिया।

इस दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह गैड़ा अपर जिला शासकीय अधिवक्ता शेखर नैनवाल के साथ बचाव पक्ष के अधिवक्ता भी मौजूद रहे इस मामले में यह 13 वीं गवाही थी। ज्ञातव्य है कि दलित जाति के जगदीश चंद्र द्वारा सवर्ण लड़की से प्रेम विवाह करने के कारण अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम दिया था इस घटना को लेकर उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन होते रहे हैं मामले की अगली तारीख इसी माह 24 जनवरी को निर्धारित की गई है।

Advertisement