गरमपानी– खैरना रानीखेत मोटर मार्ग किनारे ताड़ीखेत ब्लाक के कनवाड़ी की पहाड़ी में रविवार की सुबह अचानक आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। वही जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही छाती गांव के सरपंच राम सिंह बिष्ट, हिमाशुं सिंह, धीरज सिंह, कविता, रेनू आग बुझाने में लगें रहें। सरपंच राम सिंह ने बताया खड़ी आस पास की आग बुझाई गई है। लेकिन चट्टानो की आग बुझानें में कठिनाइयों हो रही हैं। जंगल में आग लगाने वाले अराजक तत्वो के खिलाफ पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad