लुकास टी वी एस मजदूर संघ के मजदूरों का कोई सुदलेवा नहीं, ४९ दिन से मजदूर धरने पर वार्ता को कोई राजी नहीं लुकास टी वी एस मज़दूर संघ पन्तनगर सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ का 49वां दिन भी धरना प्रदर्शन श्रमविभाग में जारी है। संगठन की चल रही त्रिपक्षीय वार्ता दिनांक 14/12/2023 से ठप पड़ी है। कड़ाके की ठंड के बाबजूद श्रमिकों की समस्याओं के निदान के लिए कोई सुदलेवा नहीं है। श्रम विभाग अनदेखा कर रहा है।धरने पर बैठे लोगों का कहना है,श्रम विभाग केवल नाम के लिए खोल रखा है यहां न तो अधिकारी रहते हैं न कोई काम होता है। धरना स्थल में हरीश चन्द्र सिंह का० अध्यक्ष, हरीश चन्द्र , व संतोष आदि साथी मौजूद रहे! धरने पर बैठे लोगों ने कहाहमारे साथी ललित कुमार को मैनेजमेंट द्वारा दो दिन पहलेसुबह 7:55 बजे से 10:35 तक कंपनी गेट पर रोक दिया गया ना उन्हें अंदर जाने दिया गया और ना ही बाहर आने दिया गया उन्हें गेट बंद कर अनावश्यक दबाव बनाकर पत्र लेने के लिए मजबूर किया गया और धमकाया गया पत्र ना लेने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई गेट पर खड़ा कर दिया गया और बार-बार धमकाया गया और 10:35 पर उन्हें गेट से बाहर कर दिया गया कहा गया कि आपका गेट बंद हो गया है ।इस धरने को दीपेन्द्र भट्ट जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, सत्येंद्र सिंह नेस्ले मजदूर संघ वीरपाल मंत्री पारले मजदूर संघ, विक्रम कुमार अध्यक्ष पारले मजदूर संघ से समर्थन दिया समर्थन में उपस्थित सभी साथियों का संगठन की ओर से तहेदिल से आभार प्रकट किया। वक्ताओं ने यदि मांगें पूरी नहीं हुयी तो आंदोलन किया जाएगा।


