( वन विभाव की टीम पहुँची मौके पर)

Advertisement

गरमपानी– बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल में देर शाम कोसी नदी के पास एक गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसमें गाँव के लोगो द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी।

जिसमे सूचना के बाद वन विभाव तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम ग़ैरखाल गाँव के कुछ लोग घर को जा रहे थे। जिसमें कोसी नदी किनारे अचानक गाँव के लोगो को एक गुलदार पड़ा मिला।

पहले तो लोगो द्वारा गुलदार को देख कर डर गए। जब गुलदार में कोई हरकत नही हुवी तो हिम्मत कर लोगो द्वारा उसके पास पहुँचे जिसके बाद लोगो को पता चला कि गुलदार की मौत हो चुकी है। जिसमे उन्होंने इसकी सूचना गाँव वालो को दी गयी।

जिसके बाद यह सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में पहुँच गयी। जिसके बाद भूमि संगक्षण प्रभाग बेतालघाट रेंज के देवेंद्र बिष्ट द्वारा मौके पर पहुँचा गया। जिसके बाद उक्त घटना की सूचना देवेंद्र बिष्ट द्वारा वन विभाग को दी गयी। जिसमे गुलदार की उम्र लगभग 7 से 8 वर्ष की बतायी जा रही है। वही सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी।

जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार के शव को कब्जे में लेकर शव को रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। जिसमे वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी मनोज भगत ने बताया कि गुलदार के शव मिलने की सूचना के बाद टीम को मौके पर भेजा गया है।

जिसमे शव को ले कर रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा है। हालांकि अभी गुकदार के मौत की वजह पता नही चल पाई है। जिसमे शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह का पता चल पाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad