हल्द्वानी/खन्स्यु: नैनीताल जिले के खन्स्यु क्षेत्र में शनिवार दोपहर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें STF का एक सिपाही और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए।

Advertisement

​गोली लगने से घायल सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया को गंभीर हालत में हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली सिपाही के पेट में लगी है। स्थानीय व्यक्ति को भी गोली लगने से चोट आई है, जिनका इलाज जारी है।

​घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी पुलिस टीम के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह फायरिंग तस्करों ने भागने के प्रयास में की। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad