प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी एयरपोर्ट एवं जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर माननीय प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये!
उन्होंने सर्वप्रथम नैनी सैनी एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लैंडिंग संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पायलट की इनपुट की बातों को ध्यान में रखकर तैयारी की जाय! ट्रायल लैंडिंग का विशेष ध्यान रखा जाय! यदि लैंडिंग करते समय पक्षियों के टकराव की समस्या हो तो वन विभाग के समन्वय बनाते हुए समस्या का समाधान किया जाय!
उन्होंने हवाई पट्टी की दीवारों पर पेंटिंग करने के निर्देश दिये! कुमांऊ आयुक्त ने फायर स्टेशन का भी निरीक्षण किया! उन्होंने एसपी पिथौरागढ़ को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिये! उन्होंने पीएमओ की गाइड की लाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये!
इसके बाद कुमाऊं आयुक्त द्वारा जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया! उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सीटिंग अरेंजमेंट, पब्लिक शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये!
इस अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी शिवकुमार बरनवाल आदि उपस्थित थे!