अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या में जनवादी महिला समिति और समता के संयुक्त तत्वाधान में नगरपालिका के सभागार में महिला दिवस नफरत की राजनीति को परास्त करो, लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ विषय पर आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुश्री पुष्पा कैड़ा, मुख्य वक्ता राज्य अध्यक्ष सुनिता पाण्डे, अध्यक्षता समिति की पूर्व अध्यक्ष राधा नेगी रही मंचासिन साथी अल्मोड़ा महिला समिति की ज़िला अध्यक्ष तारा पंत, समता कॉर्डिनेटर सुश्री भगवती गुसाईं, आशा कॉर्डिनेटर ममता वर्मा रहे ।

5 यूनिटों की एडवा साथी समेत आशा, भोजनमाता, डी वाई एस एफ आई, बि जी वि एस, सीटू के साथी उपस्थित रहे, गोष्ठी में यूसीसी के जन विरोधी प्रावधानों के खिलाफ़, नफ़रत की राजनीती के खिलाफ़, धर्म का राजनीती में हस्तक्षेप के विरूद्ध, घृणा पूर्ण नफरत फ़ैलाने बयानों पर रोक लगाए जाने,अंकिता केस में न्याय में देरी के खिलाफ़, महिला हिंसा के खिलाफ़, महंगाई, राशन,, बेरोजगारी के खिलाफ़ आवाज उठाई गई, विल्किस बानो की संघर्षपूर्ण जीत पर खुशी जताई गई।

महिला आरक्षण बिल अविलंब पास किए जाने की मांग की गई , महिला हिंसा से सुरक्षा की तमाम एजेंसियों को चाक चौबंद करने की मांग की गई। गोष्ठी में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।और जनगीत गाए गए। कार्यकृम का संचालन जिला सचिव पूनम तिवारी और भानु पांडे , रजनी पंत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने भागीदारी की।

Advertisement