डे केयर संस्था द्वारा अल्मोड़ा नगर की विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित 5 सूत्रीय समस्या ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को सौपा ज्ञापन में

1_ माल रोड में बृद्ध जनो बच्चों महिलाओं के पैदल चलने में हो रही परेशानी

2_ वाहनों की गति में नियंत्रण करने

3_ अल्मोड़ा शहर में अपराधिक तथा नशे पर रोक लगाने

4_ अल्मोड़ा के तिराहो/ चौराहों पर विभिन्न पर्यटक तथा धार्मिक स्थानो के चित्र के साथ साईन बोर्ड लगाने की माग की गई है प्रतिनिधि मण्डल में डे केयर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गोकुल सिह रावत गजेन्द्र सिहं डा जे सी दुर्गा पाल चन्द्र मणी भट्ट आनन्द सिहं बगडवाल पी एस सत्याल सुश्री पुष्पा कैडा लक्ष्मण सिंह ऐठानी सुश्री सुनैना,शंकर दत , तारा चन्द्र साह रमेश चन्द्र पाण्डेय बाला दत्त काण्ड पाल चन्द्र शेखर बनकोटीआदि थे।,

ज्ञापन के एक एक बिन्दु पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तार से चर्चा की एवं पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया उन्होंने बताया कि धारा नौला मार्ग पर लम्बे समय खडी़ गाडियों को हटाने की कार्यवाही प्रगति में लोगों द्वारा स्वयं भी गाडियों को हटाया जा रहा है जो नहीं हटाई है उन्हें पुलिस हटा देगी।

उन्होंने कहा की मतगणना के बाद माल रोड व बाजार क्षेत्र में तीव्र गति गति से वाहन चलाने पर अंकुश लगाया जायेगा। माल रोड में दोपहिया वाहनों के लिए पाकिंग की व्यवस्था की जा रहीं हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भी माल रोड एवं एल आर साह रोड में मार्ग के दोनों ओर दोपहिया वाहन खड़े न करने की अपील की।

Advertisement