गरमपानी– जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को खैरना, गरमपानी, बर्धों, धारी, ऊँचाकोट में विकास कारी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जिसमे खैरना में कुमाऊं मण्डल विकास निगम द्वारा बनाई जा रही।आधी अधूरी पार्किंग का निरीक्षण किया जिसमे स्थानीय लोगो ने पार्किंग के पास पड़े मलवे को हटाने की मांग की गयी तथा बरसात में पार्किंग से आ रही पानी आने की समस्या बताई गई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द मलवा हटाने के निर्देश दिए।
वही इस दौरान शिप्रा नदी में हो रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य का भी निरीक्षण किया गया जिसमे उपजिलाधिकारी को चैक डेम के ऊपर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य ना करवाने के आदेश दिए गए। वही इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग के भुजान में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर अधिकारियों को सड़क को जल्द बनाने को कहा गया।
शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग के अतिसंवेदनशील काली पहाड़ी का भी निरिक्षण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने पहाड़ी की सुरक्षा को ले कर जल्द ही एस्टीमेट बनाने को कहा गया।
धारी खैरनी पेयजल पम्पिंग लिफ्टिंग योजना का निरीक्षण किया गया जिसमें ठेकेदार द्वारा लीकेज व गलत पाइपलाइन डालने पर अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई गयी। और ग्रामीणों ने तिवाडी गाँव मे पुल के पास अवैध खनन करने की शिकायत की गयी, जिसमे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात के समय कोसी नदी से अवैध रूप से खनन किया जा रहा है, जिसमे बड़े बड़े वाहनो को उनकी उपजाऊ खेती से बड़े बड़े वाहनो को ले जाया जाता है जिससे पूरी खेती चौपट हो गयी है जिसमे ग्रामीणों ने कहा कि खेत मार्ग को ठीक करने को कहा गयं वही ग्रामीणों ने ग्राम सभा मे पेयजल योजना पर सही काम नही करने का अधिकारियों पर आरोप लगाया जिसमे जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल योजना का काम 4 महीने में होना चाहिए लेकिन 6 महीने तक नही हुआ है, अधिकारियों से ठेकेदार पर जुर्माना लगाने को निर्देश दिए।
ऊँचाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली पानी नही होने पर जिलाधिकारी भड़क उठी और स्वस्थ विभाग से डॉक्टरों की सूची मांगी। जिसमें अधिकारियों से दो दिन में बिजली पानी व्यवस्था दुरुस्त करने को निर्देशित किया। वही रतौडा पुल बनाने के लिए निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग सिचाई विभाग से सामुहिक रिपोर्ट मांगी गयी।
इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को ले कर ग्रामीणों ने जम कर नाराजगी व्यक्ति की गई। इसके बाद राजकीय इंटर कालेज ऊँचाकोट में चौपाल लगाई गई। जिसमे दौरान चौपाल में 100 से अधिक लोगो की समस्याओं को सुना गया। जिसमे बिजली, पानी, सिचाई, शिक्षा को ले कर समस्या सुनी गई। वही इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने कहा कि पूरे ब्लॉक में समस्यायों को आज जिलाधिकारी को मौके पर जा दिखाया गया है जिसमे जिलाधिकारी के साथ जल्द से जल्द ठीक किया गया। इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य, उपजिलाधिकारी बी सी पन्त, तहसीलदार मनीषा मरकाना, कन्नू गोस्वामी, त्रिभुवन पाठक ,शेखर दानी, ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी, मनोज नयाल, मनोज पलड़िया, महेश गंगवार, इत्यादि लोग मौजूद रहे।