अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक में वक्ताओं ने काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायक और सांसदों को गंभीरता दिखानी होगी ताकि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की आवाजाही सुगम हो और इससे पर्यटन कारोबार भी बढ़ेगा।शनिवार को नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में कर्मचारियों ने नगर में दूसरी सिटी बस संचालित होने पर खुशी जताते हुए प्रशासन और नगर पालिका का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने सिटी बस सेवा का विरोध करने वालों की निंदा की। कहा कि इससे हर व्यक्ति को राहत पहुंचेगी। इसका विरोध करना गलत है।

Advertisement

सभी स्थानों पर ई-रिक्शा चले कर्मचारियों ने सीटी बस सेवा की तरह शहर के सभी स्थानों पर ई-रिक्शा चलाने, काठगोदान से अल्मोड़ा रेल लाइन बिछाने समेत मालरोड स्थित गांधी पार्क और रैमजे पार्क के बंद करने के समय को बढ़ाने की मांग की। बैठक में संगठन के 11 वें सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई और 17 अगस्त को संगठन का वार्षिक सम्मेलन लिंक रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अध्यक्ष सीपी जोशी, दीवान सिंह, एनडी पांडे, मदन सिंह मटेला, नवीन जोशी, एसएस कार्की, गंगा सिंह, हीरा सिंह, एमडी कांडपाल, नवीन जोशी, आरपी जोशी, शेष राम, जगदीश चंद्र पाठक, मोहन सिंह, महेश आर्या, हरीश लाल, पीएस आर्या, सीएस सिराड़ी सहित कई कर्मी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement