( किताब कौतिक में, महात्मा गांधी, भीमराव अम्बेडकर, व कम्युनिस्ट विचारधारा का साहित्य रखा जाना आपत्ति का आधार, रणनीति हेतु बैठक होगी। नरेश नौडियाल)

Advertisement

*नशा नहीं, रोजगार दो* *काम का अधिकार दो*आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर हम लोगों ने आपसी चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी। जिसके अनुसार 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में गोष्ठी और जन जागरण रैली आयोजित की गई। रानीखेत और समीपवर्ती क्षेत्रों में जन जागरण और 02 फरवरी को स्थान,बसभीड़ा, अल्मोड़ा में गोष्ठी आयोजित की गई। देहरादून में कामरेड त्रिलोचन भट्ट, उत्तराखण्ड महिला संगठन की अध्यक्ष कमला पंत और अन्य साथियों द्वारा धरना कार्यक्रम आयोजित कर संदेश दिया गया। हल्द्वानी में बड़ी बैठक कर अभियान हेतु स्थानीय स्तर पर समिति का गठन किया जा चुका है।

अवैध नशे का संगठित कारोबार और विकराल बेरोजगारी, उजड़ते कारोबार, सार्वजनिक जमीनों और संपत्तियों की निर्बाध लूटऔर इन सबसे जनता का ध्यान भटकाने के लिए गरीब व साधनहीन जनता के आसशियाने उजाड़ने, इसको जायज ठहराने के लिए लैंड जिहाद का नाम देकर जनता को ही विलेन बनाने, उनपर मुकदमे लादने का काम कर ही हैं।

भू कानून की मांग थी, यूसीसी थमा दिया, जिसको लेकर समाज के हर तबके को अपने अपने कारणों से शिकायत है और चुनौतियां दी जाने लगी हैं। 15 फरवरी को स्थान श्रीनगर में पुस्तक मेला (किताब कौतिक) का आयोजन प्रस्तावित था, जिसकी अनुमति भी स्थानीय प्रशासन, विश्वविद्यालय, रामलीला कमेटी आदि द्वारा दे दी गई थी, किन्तु संघ और एबीवीपी के लोगों ने यह कह कर अनुमति निरस्त करा दी कि इस आयोजन में गांधीजी, डा. भीमराव अंबेडकर और कम्युनिस्ट विचारधारा से संबंधित साहित्य रखा जाता है जिसकी अनुमति खारिज किया जाना चाहिए।

मजबूरन आयोजकों को किताब कौतिक निरस्त करने के लिए बाध्य होना पड़ा। इन सब बातों को आम जनता तक ले जाने और वास्तविक जनसमस्याओं के समाधान के लिए सरकारों को बाध्य करने के लिए,आंदोलन को धार देने के लिए निरंतर समीक्षा की भी आवश्यकता है। इस हेतु सभ 26 जनवरी की बैठक के निर्णयानुसार आवश्यक आनलाइन बैठक कल दिनांक 13 फरवरी की शाम 07.30 बजे आहूत की गई है।

आप सबसे अनुरोध है कि बैठक में सम्मिलित होने और चर्चा में भाग लेने। इस बैठक की सूचना समाज में इस दिशा में कार्य कर रहे समाज के प्रबुद्ध, प्रभावशाली और सक्रिय आंदोलनकारी अधिक से अधिक साथियों, छात्र/ नौजवानों तक भी पहुचाने और विमर्श में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। धन्यवाद।

*बैठक का लिंक*👇

http://meet.google.com/myj-sovw-dpp (नरेश नौड़ियाल) महासचिव

Advertisement
Ad Ad Ad