विभागीय अधिकारी सिर्फ लक्ष्य की पूर्ति तक ही सीमित न रहें, बल्कि योजनाओं के उद्देश्य के अनुरूप लोगों को लाभान्वित करने पर कार्य करें।

Advertisement

यह बात आज सचिव लोक निर्माण विभाग, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा जनपद प्रभारी डॉ पंकज कुमार पांडे ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक के दौरान कही।प्रभारी सचिव ने कहा कि योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति के अतिरिक्त विशेष उपलब्धियों पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए नवाचार एवं तकनीकी पर अधिकारियों को फोकस करना होगा।

कहा कि किसी भी योजना का उद्देश्य अंततः लोगों की आर्थिकी एवं उनकी सुविधाओं को बढ़ाना ही है। इसलिए सभी विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुंचे।उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को विभाग कन्वर्जेंस के माध्यम से अधिक लाभ पहुंचा सकते हैं, इसलिए आपसी समन्वय एवं सहयोग से लोगों को लाभान्वित करें।मनरेगा की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि जो भी कार्य किए जा रहें हैं, उनमें लोगों की आर्थिकी को बढ़ाने की गतिविधियों को शामिल किया जाए।

उन्होंने जनपद में बने अमृत सरोवरों में मत्स्य पालन के माध्यम से लोगों की आर्थिकी बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आर्थिकी बहुत कमजोर है, उनके लिए होम स्टे, मनरेगा समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से सहयोग दिया जाए।

उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिस फल, फूल एवं सब्जी के उत्पादन का जनपद में स्कोप अधिक है उसके उत्पादन पर विशेष फोकस करें। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को यहां की जलवायु के अनुकूल फसलों की सही जानकारी दी जाए एवं उन्हें प्रोत्साहित कर हर संभव सरकारी सहायत प्रदान की जाए।

उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान समय में मंडुआ की व्यापक मांग है, इसलिए इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए।बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, जिला विकास अधिकारी एसके पंत सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement