( वीकेंड का असर दिखा सड़कों पर,न जाने कब मिलेगी निजात इस समस्या से?)

Advertisement

गरमपानी। श्री कैंची धाम मंदिर में यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु आई जी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल की पहल पर शटल सेवा चालू की गयी। नैनीताल पुलिस का यह प्रयास व पहल स्वागत योग है। उम्मीद थी इस व्यवस्था से जाम की समस्यायों से निजात मिल जायेगी।

लेकिन लगता है कि इससे भी समस्या का निराकरण फिलहाल होना परेशानी है।वीकेंड चलते आज सड़कों पर जाम की स्थिति बरकरार रही।

कुमाऊं के तीन जनपदों को जोड़ने वाली भवाली रोड पर से जाम का असर दिखायी दिया श्री कैंची धाम मंदिर से सिर्फ आठ दस किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटे का जाम लगना शुरू हो गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad