*

Advertisement

(*लमगड़ा पुलिस ने 875 ग्राम चरस के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार,*)

देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ाद्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालने के साथ ही नशे के विरुद्ध कार्य को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हुए जनपद के थाना प्रभारियों व एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स रखते हुए कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये थे।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम का परिणाम है कि जनपद पुलिस द्वारा लगातार भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी करते हुए, नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है। इसी के चलते कल लमगड़ा पुलिस को होली के मौके पर एक बड़ी सफलता मिली है।

*सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण व *थानाध्यक्ष श्री दिनेश नाथ महंत* के नेतृत्व में थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान धौलकड़िया तिराहे से 150 मीटर जैती रोड पर *अभियुक्त प्रकाश मेहरा के कब्जे से 875 ग्राम चरस बरामद* होने पर गिरफ्तार करते हुए, *थाना लमगडा में धारा 8/20 NDPS अधिनियम* में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उसने यह चरस अपने गाँव में ही बनायी, जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए हल्द्वानी की तरफ ले जा रहा था।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*प्रकाश मेहरा पुत्र खीम सिंह मेहरा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खांकर थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा *बरामदगी-* 875 ग्राम अवैध चरस, *कीमत-* 87,500 (सत्तासी हजार पाँच सौ रुपये)*लमगड़ा पुलिस टीम-*1. उपनिरीक्षक श्री संजय जोशी प्रभारी चौकी मोरनौला2. कानि0 श्री गिरीश प्रसाद 3. कानि0 श्री बिशन सिंह बिष्ट

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement