उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में दो सगी बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आई बहनें पुलिस को देखकर सकपका गई और उन्होंने काली पन्नी में लपेट कर रखे हुए 90 हजार रुपये खाली प्लॉट में फेंक दिए।पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की और काली पन्नी की जांच की, जिसमें कई सारे जेवर और नकदी समेत चीजें निकलीं। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 1.44 लाख रुपये, सोने के जेवरात व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं और केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।

Advertisement

क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार को थाने में मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी शाइन की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष राजेश पांडे टीम के साथ शनिवार शाम करीब चार बजे करतारपुर रोड नंबर एक पर दबिश देने पहुंचे। शाइन पत्नी शाकिर उर्फ नकटा अपनी बहन यासमीन के घर के बाहर उसके साथ खड़ी थी। पुलिस को आता देख यासमीन और शाईन भागने लगे। दोनों बहनों ने अपने हाथों में पकड़ीं काली पॉलीथिन खाली प्लाट में फेंक दीं।

उप निरीक्षक कुसुम रावत पार्वती गोस्वामी ने आरोपियों को पकड़ लिया। पॉलीथिन के अंदर से 10.26 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 90 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन मिला। यासमीन द्वारा फेंकी गई काले रंग की पॉलीथिन के अंदर से 8.02 ग्राम स्मैक, 54 हजार 400 रुपये, पीली धातु का एक हार, एक जोड़ी झुमके, छह अंगूठियां, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

आरोपी महिलाओं ने बताया कि स्मैक शाहिद नाम के व्यक्ति से खरीदी कर नगर में बेचते हैं। इसी धंधे से पैसे व जेवर अर्जित किए हैं। पुलिस ने धारा 8/एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। शाईन ने अपने गिरोह के साथ मिलकर स्मैक के धंधे से काफी संपत्ति अर्जित की है, जिसके जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। शाईन के विरुद्ध उसके पति के साथ स्मैक की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement