(जनसंवाद को बताया पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम,नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और पुलिस विभाग हर सम्भव प्रयास करेगा ताकि समाज में शान्ति और सुरक्षा बनी रहे, जनपद नैनीताल/ उधमसिंहनगर के अपराधों की समीक्षा कर महिला सुरक्षा, ड्रग्स, साईबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश ) अभिनव कुमार,(आई0पी0एस0) पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्डके जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभागार में *सम्भ्रान्त नागरिकों, व्यापार मण्डल आदि के साथ जनसंवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस महानिदेशक का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दनकिया गया, इसके पश्चात व्यापार मंडल सम्भ्रान्त नागरिकों तथा सेवानिवृत्त आईजी श्री मोहन सिंह बंग्याल द्वारा भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

Advertisement

स्थानीय सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ जनसंवाद के दौरान नागरिकों ने यातायात व्यवस्था, युवाओ में बढ़ते नशे, महिला सम्बन्धित अपराधों की समस्याओं और सुझावों को प्रस्तुत किया, जिन पर विस्तृत विचार- विमर्श किया गया। नशे में लिप्त बच्चों की काउंसलिंग कराने का सुझावदिया गया, सहमति व्यक्त करते हुए नशा उन्मूलन हेतु प्रभावी कार्यवाही तथा नशें में लिप्त बच्चों की काउंसलिंग कराने का आश्वासन दिया गया। डीजीपीने नागरिकों को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग उनकी *समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्यकरेगा।

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों को जनता के सहयोग से सफल बनाने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। *उन्होने इस संवाद को महत्वपूर्ण* बताते हुए कहा कि *इस तरह की चर्चाएँ पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ाने में सहायक है।उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाना हमारा ध्येय* है, यदि कोई पुलिसकर्मी नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया, या नशा कारोबारी को सहयोग करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।महिला सम्मेलन आयोजित करते हुए अधि0/कर्म0 की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके।

पुलिस कर्मचारियों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकतादेते हुए समस्याओं के कहा कि थाना चौकी स्तर पर महिलाओं के कार्य करने हेतु साफ सुथरे माहौल प्रदान करना एवं आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। महिला सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझें फ्रंट लाईन में आकर महिला सुरक्षा हेतु अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने शिकायतकर्ताओं और आम जनमानस के साथ शिष्टाचार और नम्रता से पेश आने के लिए भी निर्देशित किया गया।

डीजीपीने यह स्पष्ट किया कि पुलिस का व्यवहार नागरिकों के प्रति सकारात्मक होना चाहिए, ताकि समाज में विश्वास और सहयोग बढ़ सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके। पत्रकार, वार्ता के दौरान महोदय द्वारा गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाने पर चर्चा हुई।

पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा बहुउद्देशीय भवन के विभिन्न पुलिस शाखाओं का निरीक्षण कर कार्यों का मूल्यांकन कर आवश्यक निर्देश दिए गएजनपद नैनीताल एवं उधमसिंहनगर की अपराध समीक्षा-डीजीपी उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावतएवं *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा व एसएसपी उधमसिंह नगर श्री मणिकान्त मिश्रा* की मौजूदगी में जनपद नैनीताल तथा उधमसिंह नगर के *अपराधों की गहन समीक्षा* की गयी।

डीजीपी महोदय द्वारा विशेष रूप से *महिला अपराधों/साइबर क्राइम/युवाओं में बढ़ते नशे के प्रवृत्ति पर ध्यान केन्द्रित* करते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये, साथ ही यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान केंद्रित करते हए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के प्रयास, ई चालान की कार्यवाही तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग लगाने की कार्यवाही के साथ ही जनजागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस की पहुंच जन-जन तक सुगम बनाने के निर्देश दिये गये।

*सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों का तत्काल खण्डन* किया जाय, *जघन्य अपराधों में लापरवाही एवं पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही* की जायेगी, साथ ही *अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत* भी किया जायेगा।महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों तथा नाबालिक के गुमशुदगी मामलों में त्वरित कार्यवाही की जाय, *महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना को और अधिक मजबूत* करने के लिए *हर थाने में सुविधायुक्त एक कक्ष स्थापित किया जायेगा, जिसमें वे थाने में आकर अपने को सुरक्षित महसूस* कर सकें। उन्होंने कहा कि *साईबर ठगी वर्तमान में एक चुनौती* बनकर उभरी है, जिसका मुकाबला करना नितान्त आवश्यक है।

लोग ठगी का शिकार होकर अपने जीवनभर की कमाई एक झटके में उड़ा रहे हैं, साईबर ठगी के मामले सामने आने पर *साईबर ठगों को गिरफ्तार करने के लिए हर सम्भव प्रयास* किये जाय।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement