(प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने एक नयी पहलरडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड दूर से पकड़ लेगा वाहन चालक की स्पीड,वाहन चालकों को अपने वाहन की गति को निर्धारित गति में रहने के लिए करेगा प्रेरित प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु* रामनगर क्षेत्र में *Digital Speed Sign Board* लगाए जाने के निर्देश में आज दिनांक- 16/01/2024 को *यातायात निरीक्षक श्री आदेश कुमार द्वारा* अपनी टीम के साथ रामनगर क्षेत्र में काशीपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु *सिंह ढाबा पिरूमदारा क्षेत्र में रडार गतिसीमा बोर्ड (डिजिटल रडार स्पीड साईन बोर्ड) लगाया* गया, जिससे इस हाईटेक उपकरण से वाहन चालकों को उनकी गाड़ी की गति की सूचना मिल सके।

Advertisement

जब कोई वाहन इस साइन बोर्ड के पास से गुजरेगा, तो उसकी गति साइन बोर्ड पर प्रदर्शित हो जाएगी। चालक द्वारा अपने वाहन की गति सीमा देखने पर यदि वाहन की रफ्तार अधिक होगी तो वह अपने वाहन की रफ्तार को स्वयं से कम कर लेंगे।

जिसकी सहायता से *ओवर स्पीड के वाहनों में लगाम* लगेगी तथा *सड़क दुर्घटनाओं में कमी* लाई जा सकेगी। *यह सुरक्षा बोर्ड वाहन चालको को अपनी गाड़ी की गति को निर्धारित गति में रहने के लिए प्रेरित करेगा।*

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement